Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पिराई सत्र शुरू, अगले दो-तीन दिन में आएगा प्रोडक्शन​:करीब 25 हजार क्विंटल गन्ना हुआ अनलोड

श्रीगंगानगर

राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड की गांव कमीनपुरा स्थित यूनिट में चीनी प्रोडक्शन के लिए पिराई सत्र शुरू हो चुका है लेकिन अभी प्रोडक्शन आना शुरू नहीं हुआ है। शुरुआती तीन दिन में प्रोडक्शन के लिए मिल को तैयार किया जा रहा है । मिल रफ्तार पकड़ रही है, अभी टर्बाइन और बॉयलर तैयार हो रहा है। क्रशर में कुछ गन्ना डाला गया है लेकिन अभी प्रोडक्शन आने में वक्त लगेगा। इस बीच मिल के बाहर बड़ी संख्या में ट्रॉलियां खड़ी हैं।

हर दिन हो रही 70 ट्रॉलियां खाली
मिल मैनेजमेंट के अनुसार अभी हर दिन करीब सत्तर ट्रॉली अनलोड करवाई जा रही है। मिल की शुरुआत के लिए अभी कुछ गन्ना क्रशर में डाला गया है, हालांकि मिल ने अभी प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है। गन्ना विकास अधिकारी सुधीर जावला बताते हैं कि मिल को रफ्तार पकड़ने में अभी कुछ समय लगेगा। शुरुआती पांच दिन मिल को रफ्तार में लाने के लिए उपयोग होते हैं। मिल कैंपस में करीब 25 हजार क्विंटल गन्ना खाली हो चुका है।

इस बार गन्ने का प्रोडक्शन कम
इलाके में लंबी नहरबंदी के चलते इस बार गन्ने का प्रोडक्शन कम है। इस कारण इस बार आठ से नौ लाख क्विंटल गन्ना ही मिल में पहुंचने की उम्मीद है। जिले में पंद्रह लाख क्विंटल गन्ने में से साठ से सत्तर प्रतिशत ही इस बार मिल में आएगा। इसके अलावा गन्ने की खरीद दरें पंजाब के बराबर नहीं होना भी कम गन्ना आने का कारण हो सकता है।

वर्ष पिराई

2015-16 888863.71 क्विंटल 2016-17 1189327.50 क्विंटल 2017-18 773504.66 क्विंटल 2018-19 1161153.38 क्विंटल 2019-20 1000000.83 क्विंटल 2021-21 1204086.82 क्विंटल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *