एक्टर साई धर्म तेज सितंबर में हैदराबाद के केबल ब्रिज में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके 4 महीने बाद एक्टर फिर से मुश्किलों में पड़ गए हैं। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने अपने बायन में कहा, एक्टर ने अपने डाक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं। हमने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बीमा और प्रदूषण के कागज जमा करने के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक उन्होंने जमा नहीं किए हैं। रवींद्र ने आगे कहा, “हालांकि, पिछले साल की तुलना में मौतों की संख्या में कमी आई है। नशे में गाड़ी चलाने के कारण 212 दुर्घटनाएं हुईं हैं और ड्रंक ड्राइव के निरीक्षण के दौरान हमने 4.5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है।” साई के केस को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 912 के तहत मामला दर्ज किया है।
पियूष जैन की लाइफ पर बनेगी ‘रेड-2’, प्रोड्यूसर ने की अनाउंसमेंट
अजय देवगन स्टारर ‘रेड’ के सीक्वेल की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। ये फिल्म इत्र कारोबारी पियूष जैन के रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनेगी। काशी फिल्म महोत्सव में शामिल हुए कुमार ने कहा, मैं रेड-2 बना रहा हूं। फिल्म पियूष के घर और फैक्ट्री में हुई रेड पर बेस्ड होगी। रेड 2018 में रिलीज हुई थी, इसमें अजय के साथ इलियाना डी-क्रूज और सौरभ शुक्ली नजर आए थे।