अवैध पिस्तौल-कारतूस बरामदगी का प्रकरण हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामदगी के मामले में गिरफ्तार पिता-पुत्र को जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद (70) पुत्र इल्हाबक्स व उसके बेटे नाजू खां (27) निवासी मस्जिद के पास, वार्ड नम्बर 4, पीरकामड़िया पीएस टिब्बी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना मिलने पर बुधवार देर शाम को जंक्शन थाना की एसआई विशु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त करते हुए रोही सतीपुरा में एनजीसी नहर पुलिया के पास पहुंची तो बाइक सवार दो जनों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आर्इं। शक होने पर पुलिस ने मौके पर मौजूद बाइक सवार नूर मोहम्मद व उसके बेटे नाजू खां की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी पिस्तौल 12 बोर व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस बरामद कर मौके से पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मोटर साइकिल जब्त किया। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई शैलेश चंद को सौंपी।