Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पिकअप वैन बस से टकराई, चार की मौत

संगरूर (वार्ता). पंजाब में संगरूर-पटियाला मार्ग पर रविवार को एक बस और एक पिकअप वैन की टक्कर की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि पीआरटीसी की बस कलौदी गांव में यात्रियों को उतारने व नयी सवारियां लेने के लिए रुकी तो पीछे से आ रही पिकअप वैन ने बस को टक्कर मार दी। घायलों को संगरूर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।