बीकानेर
परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ओवरलाेड वाहनाें के चालान के समय किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे। उड़नदस्ताें के साथ ट्रक चालकाें की झड़प भी नहीं हाेगी। व्हीकल का वजन करवाने के लिए धर्मकांटे तक पर नहीं जाना पड़ेगा। विभाग की ओर से उड़न दस्ते काे दी गई पाेर्टेबल वेइंग मशीन गाड़ी में रखते ही वजन बताएगी। इन मशीनाें की खरीद के लिए विभाग ने संबंधित कंपनी काे वर्कऑर्डर जारी कर दिए है।
25 कराेड़ की लागत से 197 आएगी, जाे उड़न दस्ताें काे जिलेवार दी जाएगी। डीटीओ जुगलकिशाेर माथुर ने बताया कि बीकानेर में चार और नाेखा में दाे फ्लाइंग चलती हैं, जिन्हें यह मशीनें मिलेगी। मार्च में नए सिस्टम से चालान की कार्यवाही शुरू हाे जाएगी। विभाग का मानना है कि मशीनाें के आने पर चालान की संख्या बढ़ेगी। इससे राजस्व में भी बढ़ाेतरी हाेगी।