श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पार्षद कमला बिश्नोई को वार्डवासियों ने सम्मानित किया। उनका सम्मान शराब के अवैध ठेके को हटाने के लिए किया गया। इसके लिए उन्होंने 9 दिन तक धरना-प्रदर्शन किया था। वार्डवासियों ने एक कार्यक्रम में कमला बिश्नोई व बनवारीलाल बिश्नोई को फूलमालाओं से लाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि इससे पहले उन्होंने शराब की अवैध ब्रांच व डिस्ट्रिक्ट सेंटर से सट्टे की दुकानों को बंद करवाया था। कमला बिश्नोई के साथ ही इस आंदोलन को सफल बनाने वाले दिनेश ठोलिया, कार्तिक तिवाड़ी, दीप ढुंढ़ाड़ा, अजय भाटीवाल, राहुल ढुंढ़ाड़ा, अरुण मल्होत्रा, विमल बिश्नोई, संजय बिश्नोई, मनीष बेनीवाल, सुरेश भाटी, सुशील वर्मा, साहिल वासन, अजय बिश्नोई, सोहनलाल वर्मा, राधादेवी नायक, सोहनलाल नायक, बहादर शर्मा, मुरारी, महेन्द्र व पवन नंदीवाल आदि युवा नेताओं को भी सम्मानित किया गया। पार्षद कमला बिश्नोई को उनकी एक फोटो विशेष रूप से भेंट की गई। समारोह में मुख्य वक्ता जिला काँग्रेस के पूर्व महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, राजकुमार जोग, विपिन सांखला, भंवर बोयत आदि थे। सभी वक्ताओं ने जनहित के लिए किए जाने वाले संघर्ष के लिए कमला बिश्नोई की सराहना की।