Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पारुल ने ब्रॉन्ज ट्रैक नाइट स्टीपलचेज स्पर्धा जीती

न्यूयॉर्क (वार्ता). भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने शुक्रवार रात यहां विश्व एथलेटिक्स ब्रॉन्ज ट्रैक नाइट में महिलाओं की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा जीत ली।
पारुल ने प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लेते हुए नौ मिनट 41.88 सेकंड में दौड़ पूरी की। वह हालांकि जुलाई 2022 में लॉस एंजिल्स में बनाया गया 8:57.19 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं।
उल्लेखनीय है कि ओलंपिक में स्टीपलचेज की 3000 मीटर की श्रेणी नहीं है। पारुल ने 5000 मीटर में कैलिफोर्निया में साल की अपनी पहली प्रतियोगिता में भाग लिया था। वहां उन्होंने 15 मिनट 10.35 सेकंड में दौड़ पूरी की थी।
इस बीच, महिलाओं की 1500 मीटर में पारुल की हमवतन लिली दास चार मिनट 15.23 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।