श्रीगंगानगर. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को श्रीगंगानगर आएंगे। वे सुबह 11 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। साढ़े ग्यारह बजे गोल बाजार के अंबेडकर चौक का लोकार्पण करेंगे तथा सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन दलित एक्शन कमेटी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग आरक्षण मंच की ओर से किया जा रहा है।

अंबेडकर चौक पर व्यवस्था संभालते कार्यकर्ता।
ये होंगे अतिथि
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलए राजकुमार गौड़, कांग्रेस नेता अशोक चांडक, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, पूर्व जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य होंगे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा करेंगे।
अंबेडकर चौक पर हो रही तैयारियां
कार्यक्रम के लिए अंबेडकर चौक पर तैयारियां की जा रही हैं। कांग्रेस नेता अशोक चांडक, दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि सहित दलित समाज के कई प्रमुख लोगों ने रविवार को चौक पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौक पर करीब छह हजार से ज्यादा लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए कुर्सियां मंगवाई गई हैं। चौक पर विशेष मंच बनाया गया है।
सभा के लिए होगा विशेष प्रबंध
पायलट जुलूस के रूप में बिहाणी शिक्षण संस्थान से अंबेडकर चौक पहुंचेंगे। वहां सभा के लिए विशेष प्रबंध होंगे। इस दौरान हरिजन बस्ती के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का लोकार्पण करेंगे। वे जीनगर धर्मशाला में लाइब्रेरी का भी लोकार्पण करेंगे।