जयपुर
राजस्थान के सीएम बनने की चर्चाओं के बीच सचिन पायलट आज दिल्ली से लौटते ही सीधे विधानसभा पहुंचे। पायलट ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी समेत कांग्रेस विधायकों से मिले। पायलट जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो उन्हें गेट पर रिसीव करने के लिए पायलट समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, राजेश पारीक, गिर्राज मलिंगा और निर्दलीय विधायक खुशवीर जोजावर ने रिसीव किया।विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा गहलोत समर्थक विधायक माने जाते हैं। स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकी सीपी जोशी खुद सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, पायलट समर्थक विधायक सीपी जोशी से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी के कक्ष में चल रही है कांग्रेस नेताओं की बैठक। पिछले डेढ़ घंटे से चल रही है राजनीतिक चर्चा। CP के कक्ष के बाहर खड़े हुए हैं राजस्थान कांग्रेस के विधायक।
गहलोत समर्थकों ने किया रिसीव
सचिन पायलट जब विधानसभा पहुंचे तब उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सचिन पायलट जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और इंद्राज गुर्जर ने स्वागत किया। पायलट के साथ दोनों विधायक सदन की ओर गए। पायलट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की है। स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय गहलोत समर्थक विधायकों का रहा। विधानसभा के गेट पर पहुंचते ही पायलट समर्थकों ने गहलोत को रिसीव किया। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, खुशबीर जोजावर, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, सुदर्शन रावत, राकेश पारीक, हरीश मीणा, जीआर खटाना, विजयपाल मिर्धा, रीटा चौधरी सहित कई लोगों से हां पक्ष लॉबी में मुलाकात कर रहे हैं।