मुंबई
मीना कुमारी की फिल्म ‘पाकीजा’ आज हिंदी सिनेमा का मास्टरपीस मानी जाती है। फिल्म के डायलॉग्स और गाने आज तक लोगों के दिलों में बसे हैं। ‘पाकीजा’ फिल्म आज ही के दिन यानी 4 फरवरी 1972 को रिलीज हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म पूरी होने में करीब 14 साल का वक्त लग गया। इसके पीछे वजह भी काफी इंट्रेस्टिंग है। कमाल अमरोही ने अपनी वाइफ मीना कुमारी का करियर रिवाइव करने के लिए फिल्म शुरू की थी। शूटिंग के दौरान लीड ऐक्टर धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए और उन्होंने धर्मेंद्र को फिल्म से बाहर कर दिया। इसके बाद मीना कुमारी गुस्सा हो गईं और फिल्म की शूटिंग रुक गई। यहां पढ़ें फिल्म से जुड़े ऐसे ही कुछ और रोचक किस्से…
शूटिंग के बीच में हो गया था मीना कुमारी का तलाक
पाकीजा फिल्म की शूटिंग 1958 में शुरू थी। लॉन्चिंग के वक्त यह ब्लैक ऐंड वाइट थी लेकिन तब तक कलर फिल्में आनी शुरू हो गईं। कमाल अमरोही ने ब्लैक ऐंड वाइट वाले पोर्शन हटाकर उन्हें फिर से कलर में शूट किया। शूटिंग के बीच में ही 1964 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही का तलाक हो गया और शूटिंग रुक गई।
धर्मेंद्र को कमाल अमरोही ने किया था फिल्म से बाहर
शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर के चर्चे आम होने लगे थे। कमाल अमरोही ने गुस्से में फिल्म से धर्मेंद्र को हटाकर राजकुमार को लेने का फैसला लिया। इसके बाद मीना कुमारी ने शूटिंग करने से मना कर दिया था। इस वजह से भी फिल्म की शूटिंग कुछ वक्त के लिए रुकी रही।