चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पंजाब पुलिस ने मोहाली पुलिस के सहयोग से जॉइंट आॅपरेशन चलाया, जिसमें उन्हें आईएसआई समर्थित, पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने वीरवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक अप्रैल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्याकांड में शामिल था और तब से फरार है। पंजाब पुलिस ने इनके पास से 5 पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस की आॅर्गनाइज क्राइम के खिलाफ निरंतर मुहिम चली है और इसमें सीएम भगवंत मान का भी साथ मिला है।