बीकानेर. बीकानेर में एक मनोचिकित्सक की एक्सरे गली में स्थित क्लिनिक से डेढ़ लाख रुपए नगद और करीब साढ़े तीन लाख रुपए की महंगी दवाएं चोरी हो गई। पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के भीतर चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही नगदी और दवाओं की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली है।
भीनासर में रहने वाले अनन्त कुमार राठी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि एक्सरे गली में स्थित क्लिनिक खुशी न्यूरो साइक्याट्री सेन्टर से एक लाख पचास हजार पांच सौ रुपए नगद चोरी हो गए हैं। इसके साथ ही साढ़े तीन लाख रुपए की विभिन्न कंपनियों की दवाएं भी चोरी हुई है। मामले की जांच एएसआई तराव सिंह को सौंपी गई।
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने क्लिनिक के साथ ही आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा साइबर टीम के सहयोग से जानकारी एकत्र की गई। इसी आधार पर चोरी को ट्रेस आउट कर आरोपी पंकज मारु पुत्र शिवरतन मारु जाति नाई उम्र 27 साल निवासी अमरपुरा बास भीनासर को गिरफ्तार किया गया। पंकज मारु के कब्जे से एक लाख पचास हजार पांच सौ रुपए व लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की दवाईयां बरामद की गई। पंकज को अब न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में एएसआई तनेराव सिंह के अलावा कांस्टेबल ईमीचंद, अशोक व मनोज की विशेष भूमिका रही।