Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पहले चरण में बनाए तीन सौ से अधिक सदस्य

  • एक मई से शुरू होगा सदस्यता अभियान का द्वितीय चरण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन की अग्रवाल समाज समिति एवं अग्रवाल महिला समिति की बैठक शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन भवन में अमरनाथ सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मासिक सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने कहा कि समाज के नागरिकों ने मासिक सदस्यता ग्रहण करने में उत्साह दिखाया है। अब तक 300 से अधिक मासिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। इन सदस्यों की ओर से जमा करवाए जाने वाले सदस्यता शुल्क की राशि का उपयोग समाज के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति, बेटियों के विवाह, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, चिकित्सा सुविधा, धार्मिक अनुष्ठान सहित अन्य सामाजिक कार्यांे में किया जाएगा। सिंगला ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण का समापन हो चुका है। इस चरण के सफल होते ही 1 मई से पुन: मासिक सदस्यता अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जाएगा। मासिक सदस्यता अभियान को सफल बनाने में महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सहित पूरी टीम की दिन-रात की मेहनत है। उन्हीं के प्रयासों व सहयोग से द्वितीय चरण का आगाज किया जाएगा। बैठक में मौजूद समाज के नागरिकों ने अग्रवाल समाज समिति व अग्रवाल महिला समिति की अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज की ओर से जो अभियान चलाकर जरूरतमंद परिवारों का सहयोग करने की सोच अपनाई गई है वह बेहद सराहनीय है। अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने कहा कि समिति सदस्यों की ओर से उक्त विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के नागरिकों तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो कि पूरी जांच पड़ताल करेगी ताकि वास्तव में जरूरतमंद समाज के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति के संगठन मंत्री पारस गर्ग, उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, विधि मंत्री अरुण अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, प्रवीण गोयल, महिला समिति उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव रेणु सिंगला, सहसचिव अंजली बंसल, संगठन मंत्री रिंकल गर्ग, वनिता सिंगला, संतोष बंसल, ममता तायल, सुमन गोयल आदि मौजूद थे।