Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पहले कार को टक्कर मारी, लोगों ने ड्राइवर और साथी को पीटा

बीकानेर

बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई। फिर दुकान के अंदर जा घुसी। इस हादसे में स्कूल जा रही एक लड़की को चोट लगी, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक और उसके साथ जा रहे एक अन्य युवक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना दो दिन पहले की है। व्यास कॉलोनी में सर्किल के पास से ही एक कार तेज गति से आ रही थी। अचानक ड्राइवर का कार पर नियंत्रण नहीं रहा। सामने खड़ी एक कार से जा टकराई। इतना ही नहीं टकराने के बाद ड्राइवर ने कार को मोड़ दिया, जिससे सड़क पर एक दुकान के आगे बनी चौकी और छप्पर पर जा गिरी। दूध की इस दुकान पर उस समय चौकी पर कोई नहीं बैठा था, बल्कि कुछ सामान पड़ा था। इस दौरान स्कूल जा रही एक लड़की कार की चपेट में आ गई। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, टक्कर के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और कार चालक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, कार चौकी पर चढ़ने के बाद चालक ने उसे वापस उतारा तो लोगों ने समझा कि वो भागने की कोशिश में है। ऐसे में इस पंद्रह लोगों ने कार को घेर लिया और जबरन कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगा।