मुंबई
भारतीय जनता पार्टी की धुर विरोधी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की है। बुधवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीपी चीफ ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है और यही उनका पक्ष काफी मजबूत है।
शरद पवार ने PM के कामकाज की शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक बार जब वह कोई कार्य करते हैं तो वह इसे पूरा करना सुनिश्चित करते हैं। पवार ने कहा कि मोदी बहुत प्रयास करते हैं और काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी का स्वभाव ऐसा है कि एक बार जब वह किसी भी कार्य को हाथ में लेते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक वह (कार्य) अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाता, तब तक वह नहीं रुकेगा।