Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
पवन अग्रवाल को नियुक्त किया अध्यक्ष
by seemasandesh
वैटरन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान वैटरन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हनुमानगढ़ वैटरन क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया है। शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचे राजस्थान वैटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नलिन जैन ने नवगठित एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दायित्व व कार्यभर सुनिश्चित किया। कार्यकारिणी में कमल अग्रवाल को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। पवन अग्रवाल को अध्यक्ष, मोहित बंसल व आशीष गोयल को उपाध्यक्ष, संदीप भूपेश को सचिव, भीमसिंह शेखावत को संयुक्त सचिव व यश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त सचिव संदीप भूपेश के अनुसार कार्यकारिणी का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र के कारण क्रिकेट छोड़ चुके खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देना है। जल्द ही हनुमानगढ़ की दिग्गज क्रिकेट टीम बनाई जाएगी। इस मौके पर प्रवीण जैन, अरुण खुराना, सतीश अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, अंकित शर्मा, हिमांशु बंसल, पारस गर्ग आदि मौजूद रहे।