हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पति-पत्नी ने मिलकर एक व्यक्ति को पीट डाला। मारपीट में जख्मी हुए शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला टिब्बी थाना क्षेत्र के चक 2 केएसपी का है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में दम्पती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार साहबराम (66) पुत्र गोविन्दराम नायक निवासी वार्ड 5, चक 2 केएसपी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह 27 सितम्बर को घर पर अकेला था। रात को करीब 8 बजे सुरेन्द्र पुत्र पालाराम नायक निवासी चक 2 केएसपी व उसकी पत्नी सुमन ने घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से सिर में चोट मारी। सुमन ने डण्डा मार कर दोनों हाथ तोड़ दिए। जब उसने शोर मचाया तो पति-पत्नी वहां से भाग गए। उसे पड़ोसियों की कार के जरिए टिब्बी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ टाउन के बेनीवाल अस्पताल में वह चार दिन तक भर्ती रहा। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार को सौंपी है।