Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पठान की वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ पर पहुंची:पहले तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी, सुल्तान और बाहुबली-2 को छोड़ा पीछे

तीसरे दिन भी पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ की कमाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो इसने अब तक देश में 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पास पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को फिल्म के 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के आसार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड 80 से 100 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है।

सुल्तान और बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ा
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 80 से 100 करोड़ के बीच बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ तक हो गई है। हालांकि, इसके ऑफिशियल आंकड़े आना अभी बाकी हैं।

पठान के शुरुआती तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए इसने सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। पहले तीन दिन में सुल्तान ने 210 और बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) ने 209 करोड़ रुपए कमाए थे।