डोर-स्टेप काउंसलिंग कम मेगा कैम्प का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को राष्टÑीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सभी तालुकाओं में रविवार को डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित एडीआर भवन में आयोजित डोर स्टेप काउंसलिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली ने डोर स्टेप काउंसलिंग व राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति आदि के बारे में जानकारी देते हुए लोक अदालत के लाभों के बारे में अवगत करवाया। डोर स्टेप काउंसलिंग में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर पक्षकारों के मध्य समझाइश के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के लाभों यथा राजस्थान रोडवेज विभाग से 3 वरिष्ठ नागरिकों, 5 विशेष योग्यजन को रोडवेज रियायती यात्रा कार्ड, नगर परिषद की ओर से इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 80 लाभार्थी कार्ड, श्रम कल्याण विभाग की ओर से असंगठित 20 मजदूरों को ई-श्रम कार्ड, जल संस्थान विभाग की ओर से 9 अतिरिक्त नक्का स्वीकृति आदेशों का वितरण मौके पर किया गया। सचिव धनपत माली ने बताया कि आगामी डोर स्टेप काउंसलिंग 3 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। उसमें पक्षकारों के मध्य समझाइश की जाएगी। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ भी वितरित किए जाएंगे। डोर-स्टेप काउंसलिंग कम मेगा कैम्प के बाद न्यायालय परिसर में उपस्थित जन को नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं के बारे में बताया गया। साथ ही एडीआर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधरोपण किया गया।