हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के सुरेशिया में स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब से रविवार को श्री गुरुगोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया। नगरकीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्गांे से होता हुआ शाम को वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुआ।