बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास 2 अलग-अलग जगहों से कुल 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बकौल बीएसएफ, मंगलवार रात अमृतसर के बचीविंड गांव में एक खेत से 9 पैकेट्स में पैक 9.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं, तरनतारन के मेहंदीपुर गांव में बुधवार सुबह 5 बोतलों में पैक 2.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।