Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पंजाब: कोरोना के बढ़ते मामलों व कम जांच पर केंद्र सरकार चिंतित

पंजाब में कम हो रहे कोरोना परीक्षणों और जिलों में बढ़ती संक्रमण दर पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर परीक्षण में तेजी लाने को कहा है। सूबे में पिछले 24 घंटे में 52 नए संक्रमित मिले हैं जबकि पिछले सात दिन में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 198 नए संक्रमित मिले हैं। 

संक्रमण दर में भी 0.10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सक्रिय मामलों की संख्या भी 300 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कई देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में उछाल का हवाला देते हुए पंजाब सहित 13 राज्यों को पत्र लिखा है। भूषण ने पत्र में कहा कि परीक्षण में कमी समुदाय के भीतर फैले वास्तविक संक्रमण को कमजोर कर देगी। 

पंजाब में वर्तमान में रोजाना औसतन 20 हजार लोगों का कोरोना परीक्षण कराया जा रहा है। जबकि एक माह पहले सूबे में 40 से 50 हजार लोगों के परीक्षण किए जा रहे थे। स्वास्थ्य सचिव ने जांच दर में कमी पर चिंता जताते हुए संख्या बढ़ाने, तापमान गिरने और प्रदूषण बढ़ने पर सरकार को सजग रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *