Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पंचायत समिति का घेराव

टिब्बी (सीमा सन्देश न्यूज)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी टिब्बी के द्वारा मनरेगा शुरू करने की मांग को लेकर पंचायत समिति का घेराव किया गया। पंचायत समिति विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में टिब्बी तहसील के समस्त ग्राम पंचायतों में नरेगा का काम शुरू करने, मजदूरों को 125 दिन काम देने, प्रतिदिन 500 रुपए मजदूरी देने, मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था करने, समय के अनुसार समय पर छुट्टी देने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी 20 सितंबर को टिब्बी पंचायत समिति का सामने उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसकी तमाम जिम्मेदारी यहां के प्रशासन की होगी। इस माकपा टिब्बी तहसील सचिव सुरेंद्र सोनी, नौजवान सभा सचिव कुलदीप शर्मा, जसविंदर सिंह सहोता, अमरजीत सिंह अन्य ग्रामीण महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे।