Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 2 लाख का एंट्री टिकट:बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे राजस्थान; जयपुर में सिंगर दिलजीत करेंगे परफॉर्म

जयपुर. राजस्थान में साल 2022 को अलविदा कहते हुए नए साल 2023 के जश्न की तैयारियां तेज हो गई हैं। कोरोना का असर कम होने के साथ ही इस बार दुनियाभर से टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाने के लिए राजस्थान भी पहुंचे हैं।

इस बार राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कई बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे हैं। विक्की-कटरीना चार दिनों से जवाई (पाली) लेपर्ड एरिया में है तो वहीं, शुक्रवार शाम मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथम्भौर पहुंचे।

इधर, जैसलमेर से लेकर जयपुर तक न्यू ईयर नाइट सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। जयपुर में नए साल पर सिंगर दिलजीत के साथ कई टॉप डीजे परफॉर्म करेंगे।

वहीं, इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए कपल्स और सिंगल के लिए अलग-अलग पैकेज तय किए गए हैं, जो 1 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक के हैं।

  • वैशाली नगर स्थित रसाडो: न्यू ईयर पार्टी में डीजे शेडी और डीजे होक परफॉर्म करेंगे। इसमें अनलिमिटेड फूड एंड बेवरेज होगा। एंट्री: इसमें कपल एंट्री 11 हजार 800 रुपए रखी गई है।
  • लाइव कॉन्सर्ट: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में न्यू ईयर पार्टी में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करेंगे। एंट्री: यहां सिंगल एंट्री 3 हजार से 45 हजार रुपए तक रखी गई है। इसके साथ ही पूरी टेबल 3.5 लाख रुपए तक है, जिसमें आठ व्यक्ति शेयर कर सकते हैं।
  • जयपुर क्लब: ब्लैक एंड वाइट थीम विद नियोन थीम पर डेकोरेशन किया गया है। इस बार बेस्ट कपल डांसर प्राइज सरप्राइज रखा गया है। इसमें मेम्बर्स के लिए एंट्री फ्री है।
  • RAS क्लब : धमाका बैंड प्रस्तुति देगा।आरएएस क्लब में एंट्री मेंबर कपल के लिए 2 हजार, जबकि नॉन मेंबर्स के लिए कपल 4 हजार रखी गई है।
  • क्लॉक टावर: फंकी फेस्ट आयोजित होगा। यहां डीजे विनय रेट्रो, रॉक, डीप हाउस म्यूजिक प्ले करेंगे। मेहमानों को इंडियन के साथ चाइनीज डिश के विकल्प मिलेंगे यहां कपल के लिए 9999, मेल स्टैग 5,999 और फीमेल के लिए 4,999 रुपए चार्ज किए जाएंगे।
  • क्लब रीट्रीट: मिडनाइट सोइरी इवेंट आयोजित होगा। इसमें डीजे पर्व और हर्ष परफॉर्म करेंगे। इसमें विपुल अजमेरा लाइव परफॉर्म करेंगे। एंट्री: इसमें कपल एंट्री 6 हजार, स्टेग बॉय 6 हजार और स्टेग गर्ल 3 हजार रखा गया है।