श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। नोजगे पब्लिक स्कूल में नोजगे आईटी हब का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़ व कार्यक्रम अध्यक्ष स्कूल एमडी डॉ. पीएस सूदन ने रिबन काटकर लैब का उद्घाटन किया। लैब में 450 कम्प्यूटर लगाये गये हैं। इस नवाचार की अतिथियों व उपस्थितजनों ने सराहना की। स्कूल आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सूदन ने विधायक को स्मृति चिह्न व बुके भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया।
विधायक ने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का है। क्षेत्र व नोजगे के बच्चे सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। डॉ. सूदन ने बताया कि कोविड के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने गूगल डोमेन सहित अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर शैक्षण कार्य को निरंतर जारी रखी। विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए यह नवाचार किया गया है। कम्प्यूटर लैब की स्थापना होने से सीबीएसई विद्यार्थियों के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को जिले मे ही सुविधा मिल सकेगी। डायरेक्टर सुरेन सूदन व स्टाफ उपस्थित था।