Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नेत्र, दन्त एवं सामान्य जांच शिविर आयोजित

  • हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य प्रो. विनोद जांगिड़ की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य महिला नीति एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नेत्र, दन्त एवं सामान्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं की आंखों एवं दांतों की जांच की गई तथा इनके विषय में जानकारी दी गई। आंखों एवं दांतों की साफ-सफाई एवं देखरेख कैसे की जाए, इसे विस्तृत रूप से बताया गया। इसी क्रम में कुछ छात्राओं ने शरीर से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं के बारे में पूछा तथा अपनी जांच करवाई। डॉ. मनीषा कत्याल की ओर से उन्हें विभिन्न उपाय एवं दवाइयां बताई गई। डॉ. कत्याल ने विभिन्न जांचों के उपरान्त स्वास्थ्य से जुड़ी विशेष जानकारियां छात्राओं को दी तथा उन्हें बताया कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अर्चना गोदारा ने छात्राओं को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में सरकार की ओर से मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसलिए इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। इस मौके पर किरण ढिल, मनदीप कौर, सुमन, कृति गोयल, डॉ. श्रुति सिंह, डॉ. यासमीन खानम, पवनदीप कौर आदि मौजूद रहे।