जयपुर
मंत्रिमंडल फेरबदल में एक महिला विधायक को राज्य मंत्री बनाने से दो जिलों की राजनीति गर्मा गई है। महिला मंत्री के धुर विरोधी एक विधायक से यह सियासी अन्याय देखा नहीं गया और तत्काल प्रदेश के मुखिया से मिलने का वक्त मांग लिया। वक्त मिल भी गया। नाराज विधायक ने मंत्री के खिलाफ शिकायतों का पूरा पुलिंदा सीएम के सामने रख दिया, लेकिन तीर कमान से निकल चुका था। जब हटाने पर बात नहीं बनी तो सारे विधायक अड़ गए कि जो हुआ सो हुआ, अब विभाग ढंग का नहीं मिलना चाहिए। विधायक के इस क्विक एक्शन का भी असर नहीं हुआ, विभाग भी अच्छा मिल गया। शिकायत करने वाले विधायक खुद भी मंत्री पद के दावेदार हैं, उन्हें अब भी इंतजार है।