जयपुर. राजनीति में मानव सुलभ कमजोरियों की चपेट में आकर कई नेता अक्सर गलतियां कर बैठते हैं। एक नेताजी की ऐसी ही गलतियाें की सीडी बन गई है। अब जब किसी नेता की सीडी बन जाए तो बात बाहर फूटना स्वाभाविक है। नेताजी की सीडी के बारे में एक सोशल मीडिया ग्रुप में चर्चा होने लगी।
इस ग्रुप में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से लेकर कैडर के कई ताकतवर नेता और कार्यकर्ता जुड़े हुए थे। ग्रुप में नेताजी की सीडी को लेकर गर्मागरम बहस होने लगी। बहस में नेताजी की सीडी से संगठन को होने वाले नुकसान और तमाम तरह की निगेटिव बातें होने लगी।
जब मामला ज्यादा बढ़ा तो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ग्रुप से लेफ्ट कर गए। अध्यक्ष तो शर्म के मारे ग्रुप से लेफ्ट कर गए, लेकिन नेताजी को सीडी की चर्चा से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा, अब दिल्ली ही कुछ करे तो अलग बात है।
अफसर की दूसरी शादी का बवाल सरकार तक पहुंचा, लेटर लीक
एक अफसर का पहली पत्नी के रहते बिना तलाक लिए शादीशुदा महिला से दूसरी शादी करने का मुद्दा सत्ता के गलियारों में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। महिला के पति ने प्रदेश के मुखिया से लेकर हर बड़े अफसर तक शिकायत की है। जिम्मेदार पद पर बैठे अफसर के बारे में पूरे सबूत मुखिया तक पहुंचाए गए हैं।
दूसरी शादी के फोटो तो हैं ही, अफसर के पास बेहिसाब पैसा होने के सबूत भी हैं। महिला के पति ने लेटर में जो सबूत दिए हैं, वे आंख खोलने वाले हैं। बड़े स्तर पर शिकायत पहुंचने के बाद सरकार के विभाग एक्टिव हुए हैं।
अफसर के सियासी रसूख हैं, इसलिए साल भर पहले मामला दर्ज करवाया, लेकिन मामला नक्कारखाने में तूती की तरह दब गया। इस बार मामला काफी ऊपर तक पहुंच गया है, इसलिए एक्शन का इंतजार है। अफसर के जवान बेटा है, ऐसे में हर कोई इस कदम पर हैरान है।
आईएएस का नोस्टेलजिया : जूनियर अफसर के लिए ठेकेदार को फोन
सरकार के कई महकमे ऐसे हैं जिनका मोह कभी नहीं छूटता। सत्ता के गलियारों में दखल रखने वाले एक अफसर के साथ भी ऐसा ही है। अफसर बहुत पहले शहरी मामलों वाले निगम में थे, वहां से तबादला हुए कई साल बीत गए लेकिन उनकी दिलचस्पी अब भी बरकरार है।
पिछले दिनों उन्होंने एक ठेकेदार को ही सीधा फोन लगा दिया और एक जूनियर अफसर से सहयोग करने का आग्रह कर दिया। जिस वक्त फोन आया उस वक्त ठेकेदार किसी दूसरे अफसर के पास बैठे थे, इससे बात लीक हो गई। अब शहरी मामलों के निगम में आईएएस का फोन टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है, क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि पुराने जूनियर की मदद करने के लिए इस तरह कोई फोन करता हो।