Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नुसरत भरुचा ने कहा, ‘बहुत पहले तय कर लिया था कि भले ही 15 साल लगें पर मुझे एक्टिंग ही करनी है’

नुसरत भरुचा अपनी अपकमिंग फिल्म “छोरी’ से दर्शकों को डराने आ रही हैं। यह 26 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। बातचीत में नुसरत ने फिल्म और कॅरिअर से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए…

रोमांटिक फिल्में करते करते अचानक से क्यों डराने लगे?

अब फिल्में तो हर जोनर की बनती हैं और हम देखते भी हैं। बतौर ऑडियंस मुझे खुद भी हर जोनर की फिल्में देखनी होती है। अगर कुछ नया है तो सबसे पहले मुझे देखना है तो वही सोचते हुए कुछ नया कर लिया।”

‘छोरी’ की कहानी क्या है?

यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो 8 महीने प्रेग्नेंट है। कुछ वजहों से वो ऐसी जगह पहुंच जाती है जहां कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले तो उसे लगता है कि ये भ्रम है पर बाद में पता चलता है कि ऐसा सच में हो रहा है। यह एक मां की सर्वाइवल स्टोरी है। यह मराठी फिल्म की रीमेक है।

शूटिंग से पहले ओरिजनल फिल्म देखी थी?

तैयारी तो की थी पर मैंने ओरिजनल फिल्म नहीं दिखी क्योंकि मैं अगर वो देखती तो मैं ओरिजनल फिल्म की एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस देखकर अटक जाती। फिर मैं भी वैसा ही करने की कोशिश करती। मुझे अपना माइंड क्लीन रखना था ताकि अपना खुद का इमेजिन कर पाऊं और कहानी को नए तरीके से पेश कर पाऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *