Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नीलकंठ सेवा समिति ने लगाया भण्डारा

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नीलकंठ सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा चुगी नम्बर 6 पर भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत समिति के सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात किया गया। समिति अध्यक्ष राजकुमार नागपाल ने बताया कि समिति द्वारा हर माह के तीसरे रविवार को टाउन में जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि समिति निरंतर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर है। समिति के द्वारा जंक्शन कल्याण भूमि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर संचालित है। रविवार को आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छोले, पूड़ी, खीर, हलवें का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक साहबराम करड़वाल, अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिड्ढा, महेश लखेसर, सोनू कुक्कड़, अनिल नागपाल, अमित धूड़िया, देव अग्रवाल, विपिन गगनेजा व अन्य सदस्य मौजूद थे।