Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नीरज चोपड़ा आज वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में रच सकते हैं इतिहास, पाकिस्‍तानी अरशद नदीम से होगी टक्‍कर

नई दिल्ली.  हंगरी के बुडापेस्‍ट में आयोजित वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप 2023 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है। जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं, जो नीरज को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। आज होने वाले फाइनल इवेंट में कुल 12 खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का गोल्‍डन चांस है। नीरज अगर गोल्ड मेडल पर कब्जा करने में सफल रहे तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था।

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफाई राउंड में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल की थी। उन्होंने 88.77 मीटर भाला फेंककर इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 का भी टिकट हासिल कर लिया। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मार्क 85.50 मीटर था और नीरज ने करियर का चौथा बेस्ट थ्रो किया।

नीरज के अलावा दो अन्‍य भारतीयों की भी परीक्षा

गौरतलब हो कि नीरज चोपड़ा का बेस्‍ट थ्रो 89.94 मीटर है। ये थ्रो उन्होंने जून 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। आज नीरज की नजर 90 मीटर के मार्क को पार करते हुए गोल्ड पर कब्जा करने की होगी। नीरज के अलावा जैवलिन इवेंट के फाइनल में अन्‍य दो भारतीय मु डीपी और किशोर जेना ने भी प्रवेश किया है। मनु ने 81.31 मीटर तो किशोर जेना ने 80.55 मीटर भाला फेंका था।

पाकिस्तान के अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी चुनौती

भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को आज फाइनल में पाकिस्‍तान के अरशद नदीम समेत कई स्टार खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। नीरज अभी तक इस प्रतियोगिता में सबसे दूर भाला फेंकने वाले एथलीट हैं, लेकिन नदीम भी उनसे अधिक दूर नहीं थे। नदीम ने 86.79 मीटर भाला फेंका था। यहां बता दें नदीम ने पिछले साल बर्मिंघम के राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर से अधिक भाला फेंककर गोल्‍ड जीता था।