नीम कॉरिडोर के पोस्टर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन
by seemasandesh
प्रथम नवरात्रा 26 सितम्बर से शुरू होगा पौधरोपण हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हाल ही में अतिक्रमण मुक्त करवाई गई टाउन से भद्रकाली माता मंदिर तक की सड़क के दोनों तरफ हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) प्रथम नवरात्रा 26 सितम्बर से पौधरोपण करेगी। पौधरोपण कार्य की शुरूआत 26 सितम्बर को जिला कलक्टर नथमल डिडेल करेंगे। शुक्रवार को जिला कलक्टर ने समिति सदस्यों की मौजूदगी में नीम कॉरिडोर के पोस्टर का विमोचन किया। समिति सदस्यों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क के किनारे पत्थरगढ़ी करवाने की भी मांग की। समिति के सचिव भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम नवरात्रा 26 सितम्बर को मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से किया जाएगा। इस दौरान देवस्थान विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के जनप्रतिनिधि व भद्रकाली मंदिर पुजारी भी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। खुड़ी ने बताया कि टाउन से भद्रकाली मंदिर तक सड़क साढ़े 82 फीट है लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क मात्र 15 फीट की रह गई थी। अब सड़क अतिक्रमण मुक्त हो चुकी है। अब भद्रकाली विकास सेवा समिति के साथ मिलकर जनसहयोग से सड़क के दोनों ओर लगभग 2000 नीम के पौधे लगाए जाएंगे। पौधे पहुंच चुके हैं। पौधरोपण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।