नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए। राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को दूसरा स्थान मिला है। तनिष्का ने राजस्थान के कोटा से नीट के लिए तैयारी की है। इस साल तनिष्का जेईई मेन एग्जाम में बैठे थीं और उन्होंने 99.50 पर्सेटाइल हासिल किया था।
तनिष्का के पिता सरकारी स्कूल टीचर है और मां भी सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं। तनिष्का कोचिंग और स्कूल के अलावा रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करती हैं। तनिष्का कहती हैं, हमेशा कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें और कभी भी पढ़ाई का तनाव न ले। तनिष्का के पैरेंट्स ने उन्हें बहुत प्रेरित किया और सकारात्मक होकर नीट की तैयारी की। राजस्थान की तनिष्का को टाई ब्रैकर फार्मूले से ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि अगर दो छात्रों के बीच टाई होती है, तो एनटीए बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे सुलझाएगा। अगर फिर भी मामला नहीं सुलझा तो केमिस्ट्री में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को वरीयता दी जाएगी और उसके बाद कम गलत उत्तर वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी। तनिष्का ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से है और महिला टॉपर में भी पहले स्थान पर हैं।