Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निशुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ टाउन के सदस्यों ने रविवार को महाराजा अग्रसेन पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पार्क में गुलाब, मोगरा, कनेर, महुआ, तुलसी आदि के 51 पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम से पूर्व महाराजा अग्रसेन भवन में निशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें रोटरी क्लब के सहयोग से 13 अगस्त को आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में चिकित्सक की ओर से चिह्नित किए गए मरीजों को चश्मे व दवाइयां वितरित की गर्इं। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से कुल 105 चश्में वितरित किए गए। सुनील गोयल की ओर से निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। इस मौके पर ट्रस्ट संरक्षक रतनलाल नागोरी, अध्यक्ष सतीश बंसल, सचिव वीपी गोयल, पुरुषोत्तम दादरी, जयप्रकाश चमड़िया, सन्नी मुंडेवाला, राजकुमार सिंगला, सुरेश गुप्ता, अशोक गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अनिल जैन, अमित गोयल, अमित बंसल, कमल सिंगला, पवन बंसल, सागरमल लड्ढा, राजेंद्र बंसल, कद्दूराम पटवारी, सुरेंद्र तलवाड़िया, आदित्य गुप्ता, दिनेश बंसल आदि मौजूद रहे।