Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निवेश का मौका! इस सप्ताह होंगे लॉन्च 2 IPO: एक का प्राइस बैंड 36 से 38 और दूसरे का 53 से 55 तय

नई दिल्ली
दो कंपनियां इस सप्ताह अपना इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) पेश करने वाली हैं। ये आइसोलेशन एनर्जी और कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम हैं। आईपीओ जारी होने के बाद, कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए सिर्फ बीएसई पर उपलब्ध होगा। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में अब तक स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कुल 34 आईपीओ की शुरुआत हुई है। 
आईपीओ 26 सितंबर से शुरू होगा और 29 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 22.16 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। पब्लिक इश्यू बिल्कुल फ्रेश इश्यू है। फ्रेश इश्यू के तहत कंपनी सब्सक्रिप्शन के लिए 61,56,000 इक्विटी शेयर ऑफर करती है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। होलानी कंसल्टेंट्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) के रूप में काम कर रहे हैं। शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीएसई पर उपलब्ध होगा। कंपनी की योजना कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इश्यू की आय का उपयोग करने की है।