Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निवेश का जबरदस्त मौका! अगले हफ्ते आएंगे 2387 करोड़ के तीन IPO, एक में सरकार बेचेगी पूरी हिस्सेदारी

नई दिल्ली |

आने वाला यह सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। जहां एक तरफ शेयर बाजार के निवेशक 17 मई का इंतजार कर रहे हैं।इस दिन एलआईसी (LIC IPO) के शेयरों की लिस्टिंग होनी है। वहीं, दूसरी तरफ एक के बाद एक आईपीओ कतार में हैं। अगले सप्ताह  तीन और आईपीओ लाॅन्च होने वाले हैं। इनका नाम है- पारादीप फॉस्फेट आईपीओ, एथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ। BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ निवेश के लिए 17 मई 2022 को खुलेगा जबकि एथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ क्रमशः 18 मई और 20 मई को खुलेगा। इन तीन आईपीओ से लगभग ₹2387 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसमें पारादीप फॉस्फेट आईपीओ का साइज ₹1501 करोड़ का है। एथोस आईपीओ का साइज ₹472 करोड़ का है और ईमुद्रा आईपीओ का लक्ष्य लगभग ₹412 करोड़ जुटाना है।