Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
निर्माण कार्य की धीमी गति बनी परेशानी का सबब, किया सांकेतिक चक्काजाम
by seemasandesh
सूरतगढ़ बाइपास रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने की मांग हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में सूरतगढ़ बाइपास रोड के निर्माण कार्य की धीमी गति से हो रही परेशानी के विरोध में बुधवार को खुंजा क्षेत्र के नागरिकों ने पार्षद गुरदीप सिंह चहल के नेतृत्व में बाइपास पर सांकेतिक सड़क जाम कर विरोध दर्ज करवाया। करीब आधे घंटे चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। वार्डवासी धरना देकर सड़क के बीच बैठ गए और कार्यकारी एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द कार्य पूरा करवाने की मांग की। इस दौरान पार्षद गुरदीप सिंह चहल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाया जाना है परन्तु कार्य की गति इतनी धीमी है कि पिछले पांच माह से 1 इंच भी सड़क नहीं बनी है। केवल सड़क पर ग्रिट बिछाकर ठेकेदार की ओर से इतिश्री कर ली गई है। श्रीगंगानगर रेलवे फाटक होने के कारण बाइपास मार्ग पर यातायात का भार बढ़ गया है। बड़े वाहनों व बसों ने भी इस मार्ग को अपना मूल रास्ता बना रखा है। इस कारण दिन भर मिट्टी उड़कर आसपास के घरों में पहुंचती है। वाहनों के टायरों से टकराकर पत्थर भी घरों में पहुंच रहे हैं। इससे मोहल्लेवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यह मुख्य सड़क होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी की ओर से इतनी धीमी गति से कार्य करना आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वार्डवासियों ने मांग की कि बाइपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। जब तक कार्य पूरा नहीं होता तब तक सड़क पर टैंकरों की सहायता से पानी का छिड़काव करवाया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को मिट्टी उड़ने से हो रही परेशानी से निजात मिले। उधर, चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों से वार्ता की और सोमवार से सड़क निर्माण शुरू करने व नियमित पानी के छिड़काव का आश्वासन दिया। इस पर वार्डवासी शांत हुए और जाम हटाया। विरोध दर्ज करवाने वालों में यादवेंद्र सिंह, भाखड़ा चेयरमैन मनप्रीत सिंह, एडवोकेट राजेंद्र सहारण, महेश शर्मा, भूपेंद्रसिंह, जंगीरसिंह, काला पहलवान, बलराम वर्मा, रमेश सिंधी, भोजराज, मंगलसिंह, अमरजीत सिंह, प्रिंस गर्ग, सन्नी खुंगर, मेजरसिंह अमन, सुभाष सहारण, राजू, नरोत्तम सोलंकी, गुरदेव सिंह, मनजीत कौर, परमजीत कौर, संतोष झोरड़, सिमरन कौर, कुलवंत कौर सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद थे।