Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
निर्माणाधीन पुलिया से आए दिन हो रहे हादसे
by seemasandesh
घने कोहरे में खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रोले में टकराया पीछे से आया एक अन्य ट्रोला हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव मक्कासर से निकलते ही डबलीराठान की तरफ सड़क पर पिछले करीब छह माह से चल रहा पुलिया का निर्माण कार्य हादसों का कारण बनता जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य के कारण सड़क को वनवे किया गया है। लेकिन इन दिनों क्षेत्र में छा रहे घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को निर्माण कार्य जारी होने का पता नहीं चल रहा। इस कारण रोजाना छुटपुट हादसे हो रहे हैं। निर्माण कार्य स्थल से कुछ पहले निर्माण कार्य चालू होने का संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है ताकि दूर से ही वाहन चालक को पता चल सके कि कार्य चल रहा है और रास्ते को वनवे किया गया है। बुधवार सुबह भी निर्माण कार्यस्थल के पास पहले से खड़े एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रोले में पीछे से आया एक अन्य ट्रोला भीड़ गया। गनिमत रही कि दोनों ट्रोलों में सवार चालक व खलासी सुरक्षित रहे। हालांकि वाहनों को जरूर कुछ नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद वाहन चालकों व गांव मक्कासर के ग्रामीणों में निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना था कि छह माह पहले पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण यह कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है। घने कोहरे में इस जगह रोजाना हादसे हो रहे हैं। उनका कहना था कि शायद जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं। उन्होंने पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर मार्ग पर आवागमन सुचारू करने की मांग की।