Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निरीक्षा नरूका ने जीता स्वर्ण पदक

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। श्रीगंगानगर में 28 एवं 29 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण, वुशू फेडरेशन आॅफ इंडिया व राजस्थान वुशू संघ के तत्वावधान में आयोजित खेलो इंडिया वुशू महिला लीग में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की बेटियों ने 20 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। इनमें शामिल हनुमानगढ़ जंक्शन के चिल्ड्रन्स ड्रीम्स पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा निरीक्षा नरूका पुत्री शंकरसिंह नरूका ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय स्टाफ ने निरीक्षा नरूका को पदक पहनाकर व प्रमाण-पत्र प्रदान कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय स्टाफ ने अन्य विद्यार्थियों को भी निरीक्षा नरूका से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के साथ खेल क्षेत्र में भी अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।