‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी की कुछ दिनों पहले शादी हुई है। दिलीप ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी। फोटोज में जहां दिलीप एक ओर बेटी को विदा करते हुए इमोशनल दिखे, वहीं उन्होंने बेटी की शादी में जमकर डांस भी किया। लेकिन इसी के साथ यह शादी एक और कारण से चर्चा में रही। दरअसल नियति ने अपने बालों को डाई नहीं किया था। दुल्हन के ऐसे बालों को देख लोगों ने तरह-तरह की बातें कीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप ने बेटी के सफेद बालों को नहीं छुपाने के फैसले पर बात की और कहा कि नियति का यह फैसला उनके लिए कभी कोई मुद्दा था ही नहीं।