Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नितिन गडकरी, वसुंधरा राजे व सीपी जोशी रवाना करेंगे परिवर्तन यात्रा

  • पांच सितम्बर को गोगामेड़ी की पावन धरा से शुरू होगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बीकानेर संभाग में निकाली जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आगाज हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी की पावन धरा से पांच सितम्बर को होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। करीब 18 दिन की यह परिवर्तन यात्रा बीकानेर संभाग के 48 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। शनिवार को जंक्शन स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में श्रीगंगानगर सांसद निहालचन्द ने बताया कि बीकानेर संभाग में निकलने वाली भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा पांच सितम्बर से शुरू होगी। इस दिन सुबह 11 बजे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के सांसद, विधायक सहित अन्य नेता गोगामेड़ी में जाहरवीर गोगाजी के धोक लगाकर इस यात्रा की शुरूआत करेंगे। 18 दिनों में परिवर्तन यात्रा करीब 2130 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कहीं स्वागत कार्यक्रम तो कहीं आमसभा होगी। यह परिवर्तन यात्रा हर विधानसभा मुख्यालय से होकर गुजरेगी। यह परिवर्तन यात्रा बीकानेर संभाग के 48 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से फैसला किया गया कि पूरे राजस्थान के अन्दर 2, 3, 4 व 5 सितम्बर को अलग-अलग कोनों से परिवर्तन यात्रा शुरू की जाएगी। बीकानेर संभाग की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ गोगामेड़ी की पावन धरा से किया जाएगा। पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष आदि इस यात्रा को कामयाब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से आम जनता, युवा, किसान तक पहुंचकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं का पर्दाफाश किया जाएगा। कस्वां ने कहा कि इस सरकार ने राजस्थान को गर्त में डालने का काम किया है। बिजली को लेकर आज किसानों की क्या हालत हो गई है, युवा बेरोजगार घूम रहा है, कर्जमाफी का झूठा वादा कर सरकार ने किसानों के साथ धोखेबाजी की, इन सबके खिलाफ जनता के बीच में जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। वे पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। तब इस प्रदेश को बीमारू प्रदेशों की सूची से बाहर निकालकर आगे बढ़ाने का काम बीजेपी की सरकार करेगी। एक सवाल के जवाब में चूरू सांसद कस्वां ने कहा कि भाजपा के पास 35 साल से कम की आबादी के करीब 52 से 54 प्रतिशत वोट हैं। वह वोटर अपना माइंडसेट लेकर चलता है। वह वोटर पूरे देश-दुनिया से जुड़ा हुआ है। उस वोटर को आज यह पक्का महसूस हो चुका है कि स्मार्टफोन योजना, अन्नपूर्णा योजना आदि कुछ दिन के खेल हैं। आज का वोटर इतना पागल नहीं है कि वह इस सरकार की ओर से दिए गए लॉलीपोप के झांसे में आए। वह अपना व अपने आने वाले कल का भविष्य बखूबी समझता है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि हर हाल में राजस्थान में परिवर्तन आएगा। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के प्रेस वार्ता से नदारद रहने के सवाल के जवाब में चूरू सांसद का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम एकसाथ इस परिवर्तन यात्रा में शामिल रहेगी। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को बड़ी मजबूती प्रदान की है। हमें उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। वे उनके साथ हैं। कहीं व्यस्त होने के कारण वे प्रेस वार्ता में नहीं पहुंच सके। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची व संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी भी मौजूद थे।