Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निजी विद्यालय में शिविर लगाकर किया कोविड टीकाकरण

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। पखवाड़े के तहत रोजाना अलग-अलग सेवा कार्यों का लगातार आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लगातार वैक्सीन के कैम्प लगाकर मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को टाउन की रामसिंह कॉलोनी स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप ऐरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से सुझाए गए मानव भलाई के कार्यों को भारतीय जनता पार्टी इस सेवा पखवाड़े के रूप में कर रही है। इसी क्रम में पिछले दो दिन से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी दिनों में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, बूथ स्तर पर सशक्तिकरण अभियान सहित अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुरलीधर सोनी, मंडल उपाध्यक्ष गुरचरण छापोला, प्रवीण मोदी, बंसीलाल स्वामी, विद्यालय व्यवस्थापक बलकरण सिंह, बिल्लू सैन, मनोज गोयल आदि मौजूद थे।