Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निचले क्रम के संघर्ष ने सौराष्ट्र को संभाला

  • ईरानी ट्रॉफी
    राजकोट (वार्ता)।
    सौराष्ट्र ने शेल्डन जैक्सन (71), अर्पित वसावडा (55), प्रेरक मांकड (72) और जयदेव उनाडकट (78 नाबाद) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी 2022 में शेष भारत के खिलाफ दूसरी पारी में तीसरे दिन सोमवार को 368 रन बना लिये।
    पहली पारी में 276 रन से पिछड़ने के बाद सौराष्ट्र ने 92 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।
    तीसरे दिन 38/2 के स्कोर से शुरूआत करते हुए सौराष्ट्र ने चिराग जानी (06), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (25) और चेतेश्वर पुजारा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिये। इन तीनों बल्लेबाजों को कुलदीप सेन (85/3) ने आउट किया।
    सौराष्ट्र की आधी टीम 87 रन पर पवेलियन लौटने के बाद शेल्डन और अर्पित ने छठे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की। शेल्डन ने 204 रन के टीम स्कोर पर आउट होेने से पहले 117 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन बनाये। अर्पित 11 रन के बाद सौरभ की गेंद पर पगबाधा हो गये। अर्पित ने 127 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन बनाये।
    सौराष्ट्र अब भी 61 रन से पिछड़ी हुई थी। इसके बाद कप्तान उनाडकट और मांकड ने मोर्चा संभालते हुए आठवें विकेट के लिये 144 रन जोड़े, जो सौराष्ट्र के लिये मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी। जयंत यादव की छोटी गेंद पर प्रहार करते हुए मांकड आउट हो गये। उन्होंने 83 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 72 रन बनाये, जबकि उनाडकट 116 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 78 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने आठ विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिये हैं और उनाडकट के साथ पार्थ भुट छह रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।