Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
निकाली शोभायात्रा, लगाया भण्डारा
by seemasandesh
श्री पवन सुत सेवा समिति का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। श्री पवन सुत सेवा समिति की ओर से जंक्शन की कमला नेहरू मार्केट में बालाजी महाराज के दसवें जागरण का आयोजन आज रात्रि को किया जाएगा। इससे पूर्व शनिवार सुबह सालासर से लाई बालाजी महाराज की ज्योत के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके बाद मार्केट में भण्डारा लगाया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई थी। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रदीप मदान ने बताया कि आज रात्रि को बालाजी महाराज के जागरण का आयोजन होगा। इसमें आमंत्रित भजन गायकार बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षांे से समिति की ओर से जागरण का आयोजन किया जा रहा है। कमला नेहरू मार्केट के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर इस आयोजन में सपरिवार सहयोग देते हैं। इस मौके पर लालचंद भदरा, चेतन भदरा, वार्ड पार्षद कौर सिंह खोसा, सोनू मदान, इन्द्र चंद, मुकेश भदरा, मोनू मदान, राहुल मदान, ध्रुव मदान, राजू मदान, गोपाल, प्रवीण गोयल, सुरेंद्र सोनी, जगदीश भदरा, पम्मी, गुलशन, मोंटी प्रधान, विष्णु, सुशील माहेश्वरी, पंकज सोनी, रमेश महाजनी, कन्हैया, डालूमल, हीरालाल, धर्मी भदरा, मदन भदरा, अमित मदान, सौरभ मदान, हेतराम, कुलदीप भुल्लर, मंगत सिंगला, अब्दुल हक, अशोक नंदा, डॉ. मनोहर, गोपाल, सरदारी लाल मिड्ढा, बलवीर, छाजूराम, लक्की सहित कमला नेहरू मार्केट के कई अन्य दुकानदार मौजूद थे।