जम्मू
आतंकी संगठनों ने हथियार और नशा तस्करी के लिए अपनी रणनीति बदल ली है। अब तस्करी के लिए कश्मीर की जगह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली नंबर के वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां तक कि तस्करी में कश्मीरी तस्कर अब पंजाब और बाहर के तस्करों का सहारा ले रहे हैं। कश्मीर नंबर के ट्रकों की अधिक जांच होने के चलते आतंकियों ने यह रणनीति बदली है।
नगराेटा में पकड़ी गई थी 42 लाख की हेरोइन
बता दें कि इससे पहले नगरोटा में नारको तस्करी में पकड़ी गई 42 लाख की राशि दिल्ली नंबर की इनोवा कार से बरामद हुई। इसके पहले पठानकोट में जम्मू से पंजाब का चालक 10 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया, जो इसे कश्मीर से लेकर गया था।अब बरामद हुई हेरोइन की खेप हरियाणा नंबर की है।