Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नामी कंपनी केंट के नाम से नकली फिल्टर बेचने के कारोबार का भंडाफोड़

  • पायरेसी कंट्रोल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर जंक्शन पुलिस ने की कार्यवाही
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन पुलिस ने नामी आरओ कंपनी केंट के नाम से आरओ के नकली फिल्टर बेचने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पायरेसी कंट्रोल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर यह कार्यवाही जंक्शन में नगर पालिका रोड स्थित एक दुकान पर की। दुकान से आरओ के नकली फिल्टर जब्त कर मौके से दुकानदार को गिरफ्तार किया। इस संबंध में आरोपी दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पायरेसी कंट्रोल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ई मोलड़बंद विस्तार पीएस बदरपुर नई दिल्ली के आॅपरेशन मैनेजर मुरारी लाल (62) पुत्र बक्शीलाल निवासी नई आबादी चर्च रोड सिकंदरा आगरा ने लिखित रिपोर्ट दी कि उनकी कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के लिए कार्य करती है जो पानी को साफ करने के लिए आरओ और फिल्टर बनाती व बेचती है। उन्हें शिकायत मिली कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के सेटीमेन्ट फिल्टर हूबहू रंग, नक्शे व लेबल लगाकर कंपनी के नाम से नकली पैकिंग कर बनाया व बेचा जा रहा है जो ट्रेड मार्क व कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। इन लोगों के इस गैर कानूनी कार्य से उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। साथ ही कंपनी का नाम बदनाम हो रहा है। आॅपरेशन मैनेजर मुरारीलाल ने ऐसी दुकानों के मालिकों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। रिपोर्ट की जांच व तस्दीक के लिए पुलिस थाना के एसआई भरत प्रसाद के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, कंपनी के आॅपरेशन मैनेजर मुरारी लाल, चिट इन्वेस्टीगेटर चन्द्रपाल शर्मा व पंकज शर्मा नगर पालिका रोड स्थित कम्बोज रेफ्रीजरेटर की दुकान पर पहुंचे। दुकान पर मंगतराम (34) पुत्र देशराज कम्बोज निवासी चण्डीगढ़ हॉस्पिटल के पास हनुमानगढ़ जंक्शन मिला। दुकान में एसी, फ्रीज व आरओ फिल्टर से सम्बन्धित काफी सामान पड़ा था। दुकान के सामान के बीच में से आॅपरेशन मैनेजर मुरारी लाल, चिट इन्वेस्टीगेटर चन्द्रपाल शर्मा व पंकज शर्मा ने कुल आठ आरओ फिल्टर निकाल कर बताया कि ये सभी आठ आरओ फिल्टर केंट कंपनी के नाम से डुप्लीकेट हैं। इन सभी पांचों फिल्टर पर कंपनी का लोगो नहीं था। इन पर अंग्रेजी में केंट लिखा हुआ है। जांच में यह सभी आठों आरओ फिल्टर डुप्लीकेट होने की बात सामने आई। आॅपरेशन मैनेजर मुरारी लाल ने कंपनी के आॅरिजनल आरओ फिल्टर पेश किए जिनमें एक सेडीमेन्ट व एक कार्बन फिल्टर है। इन पर कंपनी का लोगो लगा हुआ था। पुलिस ने मौके से पांच डुप्लीकेट आरओ फिल्टर सीज करने की कार्यवाही कर दुकानदार मंगतराम से कंपनी का सामान बेचने के लिए प्रमाण पत्र, बिल, लाइसेंस/परमिशन के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने बिना प्रमाण पत्र, बिल, लाइसेंस/परमिशन के कंपनी के आॅरिजनल सामान की जगह डुप्लीकेट सामान बेचने के आरोप में कॉपीराइट एक्ट के तहत मंगतराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मामले की जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।