जयपुर
होटल में 17 साल की नाबालिग मॉडल से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता अपनी फ्रेंड के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गई थी। उसकी फ्रेंड के परिचित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। होश आने पर पता चला तो नाबालिग ने होटल में हंगामा कर दिया। बदनामी के डर से होटल मालिक और मैनेजर ने सबूत मिटाने के लिए पीड़िता को धमकी दी। इतना ही नहीं मामला दबाने और होटल का नाम सामने नहीं आने के लिए रुपए का भी ऑफर दिया। मॉडल नहीं मानी तो उसे लगातार तीन-चार दिन से धमकाने लगे। आखिर परेशान मॉडल ने मंगलवार रात जयपुर के जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, घटना डेट होटल की है। CI राधा रमण गुप्ता ने बताया कि नाबालिग मॉडलिंग करती है। पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल के जी क्लब डिस्को में न्यू ईयर की पार्टी मनाने गई थी। इसी दौरान उसकी फ्रेंड का जानकार गुजरात निवासी ध्रुव प्रजापत (30) भी उनके साथ पार्टी में शामिल हो गया। ध्रुव ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और होटल के कमरे में ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती रेप किया।