Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नाजायज सम्बन्धों में बाधक पति को पिलाया जहरीला पदार्थ

  • युवक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    नाजायज सम्बन्धों में बाधक पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने पानी में जहर मिलाकर दे दिया। जहरीला पानी पीने से युवक की हालत बिगड़ गई और वह दूसरे घर में रह रही अपनी मां के पास पहुंचते ही बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में युवक उपचाराधीन है। युवक की मां ने अपनी पुत्रवधू व उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार कमलेश (45) पत्नी अशोक कुमार वाल्मीकि निवासी वार्ड 5, पीलीबंगा ने अपने बेटे मुकेश कुमार के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र नरसी का विवाह करीब 13 साल पूर्व मीना के साथ हुआ था। उनके दो सन्तान उत्पन्न हुई। पिछले कुछ वर्षों से उसकी पुत्रवधू मीना का काकू पुत्र छोटूलाल वाल्मीकि निवासी पीलीबंगा के साथ नाजायज प्रेम सम्बन्ध है। इसके चलते मीना आए दिन उसके पुत्र नरसी के साथ झगड़ा व मारपीट करती। मीना के इसी झगड़ालू व्यवहार के कारण उसने अपने पुश्तैनी मकान में उसे हिस्सा दे दिया। वह खुद व उसका पूरा परिवार अन्य जगह किराए के मकान में रहने लगे। फिर भी मीना उससे व उसके परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा करने को उतारू रहती। मीना ने पूर्व में कई दफा उसके व उसके पुत्रों के खिलाफ अपने पीहर बीकानेर व पीलीबंगा थाना में कई झूठे प्रार्थना पत्र भी दिए। उनमें पुलिस ने उसकी पुत्रवधू मीना को झूठा साबित कर दिया था। उसके पुत्र नरसी को मीना का भाई राकेश पुत्र जगदीश व पिता जगदीश आए दिन फोन पर धमकी देते रहते हैं कि वे उसे जान से मार देंगे व मीना का विवाह काकू के साथ कर देंगे। जब उसका पुत्र नरसी काम पर गया हुआ होता तो काकू उसके पुत्र की गैरमौजूदगी में उसके घर आता था। कुछ दिन पूर्व जब उसके पुत्र नरसी को इस बात का पता चला कि मीना के काकू के साथ नाजायज सम्बन्ध हैं तो नरसी ने विरोध किया। तब मीना व काकू ने मारपीट कर उसके पुत्र नरसी को घर से निकाल दिया। तब उसका पुत्र उसके पास आ गया व उक्त बात बताई। तब उसने पंचायती तौर पर समझाया तो मीना ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुन: ऐसा काम करने व काकू के साथ सम्बन्ध नहीं रखने का आश्वासन दिया। परन्तु कुछ समय बाद ही मीना पुन: काकू के साथ सम्बन्ध रखने लग गई। 4 अक्टूबर को उसका पुत्र नरसी अपने काम पर गया हुआ था। रात करीब 8-9 बजे नरसी वापस घर आया और अपनी पत्नी मीना को पानी पिलाने को कहा तो मीना ने पानी का गिलास उसके पुत्र को पकड़ा दिया। पानी का सेवन करने के कुछ ही समय बाद उसके पुत्र की तबियत खराब हो गई। उसे उसे उल्टी व चक्कर आने लगे। तब उसका पुत्र उसके घर पर भाग कर आया और कहने लगा कि उसकी पत्नी ने पता नहीं पानी में क्या मिला कर दे दिया है। इतना कह कर नरसी बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगी। वह अपने बेटे को सरकारी अस्पताल ले गई। डॉक्टर ने बताया कि उसके पुत्र को जहर दिया गया है। वे इसे जल्द से जल्द हनुमानगढ़ ट्रोमा सेंटर ले जाएं। तब वह अपने पुत्र को हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर ले गई। वहां पर उसके पुत्र का इलाज चल रहा है। कमलेश के अनुसार उसे पूरा शक है कि मीना व काकू ने उसके पुत्र को पानी में जहर मिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की है। पुलिस ने क्षति पहुंचाने के आशय से जहर या नशीला पदार्थ देने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एसआई हरबंस सिंह कर रहे हैं।