Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नहीं होगा ऊंट उत्सव

बीकानेर

कोरोना के बढ़ते रोगियों के बीच राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए जिला प्रशासन ने ऊंट उत्सव का आयोजन इस बार भी नहीं करने का निर्णय किया है। ऊंट उत्सव का आयोजन सात से नौ जनवरी तक होना था। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने के क्रम में गृह विभाग द्वारा जारी SOP की पालना में ये आयोजन स्थगित किया गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनुशंसा पर पर्यटन विभाग द्वारा सात से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव को निरस्त करने की सहमति दे दी है। जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए उत्सव को निरस्त करने की अनुशंसा की थी। जिस पर विभाग द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *