Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नहीं फंसना चाहिए निर्दाेष

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। चिड़िया गांधी गांव में गोकशी के प्रकरण में लिये गये सैंपलों की स्थिति स्पष्ट करने व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जौर पकड़ने लगी हैं। बुधवार को इस संबंध में अम्बेडकर छात्र विकास संघ ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया गया कि इस मामले में दोषी चाहे कोई भी हो उसे सजा मिलनी चाहिये। निर्दोष कोई भी फसना नही चाहिये। ज्ञापन में पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने मांग करते हुए बताया गया हैं कि अगर इस मामले की समय रहते निष्पक्ष जांच नही हुई तो आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर अम्बेडकर छात्र विकास संघ के जिलाध्यक्ष अलोक बिवान, अध्यक्ष दीपङ्क्षसह, असरफ आईतान, विकास ढ़िल, मानसिंह, दीपक रेगर, अनिष, विक्रम नायक, संदीप, सद्दाम, रूस्तम, पार्षद प्रतिनिधि मजीद खां आदि मौजूद थे।